गोल्ड क्लब ने रायल क्लब होशियारपुर को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

kamwarjit-memorial-cricket-tournament-hoshiarpur

IAS Coaching Hoshiarpur– 12वां वार्षिक कंवरजीत सिंह कमल यादगारी ओपन क्रिकेट टूर्नामैंट समापत-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी होशियारपुर के प्रधान व राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीप धामी की अध्यक्षता में खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल मोहल्ला कीर्ती नगर में करवाए जा रहे 12वें वार्षिक कंवरजीत सिंह कमल यादगारी ओपन क्रिकेट टूर्नामैंट के आज खेले गए फाइनल मैच में गोल्ड क्लब ने रायल क्लब होशियारपुर को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रायल क्लब की
टीम ने आठ ओवरों में 94 रन बनाए। जिसमें अजू ने 30 रन, जहागीर ने 21 रन तथा गोल्ड क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए करन सैनी ने 10 रन देकर 2 विकेट लिए अंशुल ने भी 11 रन देकर 2 विकेट ली। गोल्ड क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 7.3 ओवरों में 99 रन बनाकर ट्राफी पर

Advertisements

कब्जा किया। फाइनल मैच मैं मैन आफ दा मैच करन सैनी तथा टूर्नामैंट मैन आफ दा सीरिज जहागीर को घोषित किया गया। इस मौके पर विजेता टीम को 11 हजार तथा उपविजेता टीम को 5100 रुपए देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर पहुंचे जिला भाजपा अध्यक्ष तथा जिला एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई ने खिलाडिय़ों को ईनाम बांटे तथा शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी की ओर से करवाए गए सफल टूर्नामैंट के लिए बधाई दी। इस मौके पर सोसायटी के प्रधान कुलदीप धामी ने आए हुए सभी गणमान्यों का धन्यवाद किया तथा खिलाडिय़ों को नशे से दूर रहकर खेलों की ओर अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जगीर सिंह, वरिंदर सिंह, एडवोकेट धालीवाल, कामरेड गंगा प्रसाद, सन्नी ठाकुर, मुनीश वरगोता, जसवीर सिंह, मनीश कुमार, अनूप कुमार, कुलदीप मान, जहागीर, रमन रोकी, अमनदीप दीपू, कमलजीत कमल, जसवीर बिट्टू, मुनीश दुगल, सन्नी पठानिया, अशीश सोनू, शिवदीप सन्नी, विशाल कुमार, अमरेश कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद थे।

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here