कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने में प्रशासन का सहयोग दे जनता: लक्की सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। महाबली महावीर सेवा समिति के प्रधान कुलविंदर सिंह लक्की ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना आपदा के बढ़ते संकट को रोकने में सरकार और जिला प्रशासन के प्रयास पूरी तरह से सफल हो रहे हैं तथा इसी के चलते सरकार द्वारा रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे जो कफ्र्यू की घोषणा की है उसकी जनता को संयम से पालन करना चाहिए। लक्की सिंह ने कहा कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों को लागू करवाने में सख्ती का इंतजार न करें बल्कि अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए दिनचर्या का पालन करें।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जिला होशियारपुर में जिलाधीश अपनीत रियात व एसएसपी नवजोत माहल की अगुवाई में कोरोना आपदा में फंसे लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। लक्की सिंह ने लोगों को अपील की है कि वह घर से बाहर निकलते समय मास्क, सैनेटाइजर तथा 6 फिट की दूरी बनाकर रखे। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना भी की कि विश्व को इस भयानक बीमारी से जल्द से जल्द निजात मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here