ट्राइडेंट पीसीए कप में बैस्ट ऑफ पंजाब की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ट्राइडेंट पीसीए कप में बैस्ट ऑफ पंजाब ने अभीजीत गर्ग के शानदार शतकीय पारी की बदौलत फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आज खेले गए लीग मैच में बेस्ट ऑफ पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर रेस्ट ऑफ ग्रीन इलेवन पंजाब को बल्लेबाजी करने के लिए उतारा। जिसमें रेस्ट ऑफ पंजाब की टीम 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन ही बना सकी। जिसमें हरजोत 57, नमन धीर 56, आशीष घई 35 तथा प्रशांत ने 34 रन आबाद बनाए। बेस्ट ऑफ पंजाब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गौरव चौधरी ने 3, अकूल पांडव, गुरनूर बराड़ व अभिनव शर्मा ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। जीत के लिए 203 रन का लक्ष्य लेकर उतरी बैस्ट ऑफ पंजाब की टीम ने 34 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाकर 7 विकेट से यह मैच जीत लिया। बेस्ट ऑफ पंजाब की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अभिजीत गर्ग ने इस टूर्नामैंट का दूसरा शतक लगाया। गौरव चौधरी ने 27 नॉट आउट रनों का योगदान दिया। रेस्ट ऑफ ग्रीन की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य नारायण, तरनप्रीत बराड़ व हरजोत ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए अभिजीत गर्ग को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Advertisements

-ट्राइडेंट ग्रुप पीसीए को सहयोग कर क्रिकेट को आगे बढ़ा रहा है: सुरजीत राये

आज खेले गए मैच में पीसीए के संयुक्त सचिव सुरजीत राये ने उपस्थित होकर खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि ट्राइडेंट ग्रुप व पीसीए मिलकर पंजाब की क्रिकेट को नई ऊचाईयों तक लेकर जा रही है तथा इसका नतीजा आने वाले समय में पंजाब के कई युवा होनहार खिलाडिय़ों को भारत के लिए खेलने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि ट्राइडेंट पीसीए कप सीरिज़ के अगले 2 मैच, लुधियाना में तथा फाइनल मैच मोहाली में खेले जाएंगे। इस अवसर पर एचडीसीए की ओर से संयुक्त सचिव सुरजीत राये को सम्मानित किया गया। आज खेले गए मैच में होशियारपुर के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी व पीसीए के अम्पायर स्व. वसंत वैद के अचानक स्वर्गवास होने पर दोनों टीमों के खिलाडिय़ों व एचडीसीए तथा पीसीए के अधिकारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर डा. दलजीत खेला के साथ जतिंदर सूद, डा. अवनीश ओहरी, साबदयाल, डा. पंकज शिव, हरजीत सिंह, विजय गट्टा, दलजीत सिंह, दविंदर कौर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here