आजाद़ किसान कमेटी दोआबा होशियारपुर ने शहीदों को भेंट की श्रद्धांजलि

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज़ाद किसान कमेटी दोआबा होशियारपुर द्वारा सुतैहरी रोड़ पर रिलायंस शोरुम के आगे चल रहे धरने के आज 164 दिन हो गये है। आज 23 मार्च को कमेटी के उप-प्रधान लखविन्द्र सिंह लक्खी तथा अन्य किसान साथियों द्वारा धरना स्थल पर भगत सिंह की फोटो को हार पहना कर तथा चरणों में पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि भेंट की गई, बाद में अरदास भी की गई। इस अवसर पर उप-प्रधान लखविन्द्र सिंह लक्खी ने धरना स्थल पर उपस्थित किसान भाईयों को बताया की शहीद भगत सिंह और उनके साथी सुखदेव तथा राजगुरु से अंग्रेजों द्वारा किए जा रहे जुल्म सहन नहीं हुये, इस लिये यह बताने के लिए कि भारत अब और जुल्म सहन नहीं करेगा 8 अप्रैल 1929 को पार्लियामैंट में बम फैंका तथा इंकलाब के नारे लगाये तथा स्वयं ही गिरफ्तारी दी। 23 मार्च 1931 को अंग्रेज सरकार ने स. भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरु को फांसी की सज़ा दी। उस समय शहीद भगत सिंह की उमर 22 वर्ष थी।

Advertisements

उन्होने आगे कहा कि यह बहुत ही अफसोस की बात है कि शहीद भगत सिंह को आज तक किसी भी सरकार द्वारा शहीद का दर्जा नहीं दिया गया । आज मोदी सरकार भी अंग्रेजों की तर्ज पर चल कर किसानों पर तीन काले कानून जबरदस्ती थोप रही है। पर अब किसान अपना हक लेकर, तीनों काले कानून रद्ध करवा कर और एम.एस.पी. पर कानून बनवा कर ही घर वापसी करेगा। उन्होने किसानों से अपील की कि यह धरना शांतमयी रखने में ही हमारी जीत है। शहीद भगत सिंह जी को सुरजीत सिंह सैनी, सुखपाल सिंह काहरी, निर्मलर सिंह, जसप्रीत सिंह हुक्कड़ां, सरवन सिंह, के. पी. एस. सैनी, दलबीर सिंह काहरी, लखवीर काहरी, ए. के. शर्मा, मंगत सिंह, मनजीत सिंह, हरदयाल सिंह भरत, दिलबाग सिंह काहरी, तरसेम सिंह नागरा, अश्वनी कुमार, ए.स.पी. शर्मा तथा धर्मजीत ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here