संघर्ष कमेटी लोगों को कोरोना वायरस के प्रति कर रही जागरूक, मुफ्त वितरित कर रहे मास्क

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जनता को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए संघर्ष कमेटी के जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में शहर में जस्सा सिंह राम गढिय़ा चौंक और थाना माडल टाऊन में फ्लैक्स लगाए गए और मुफ्त मास्क भी वितरित किए गए। कर्मवीर बाली ने कहा कि निरंतर प्रयास करने से लोगों में जागृति आ रही है और लोग मास्क लगा रहे हैं। इस दौरान बाली ने जनता से अपील की कि मास्क लगाने, हाथ धोने और गर्म पानी पीने के लिए जितना जल्दी जागरूक होंगे उतनी जल्दी कोरोना पर विजय पाई जा सकती है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि 45 साल से कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया है और उसे ज़रूर लगायें। टीका हमारी सुरक्षा को मज़बूत करता है। कर्मवीर बाली ने कहा कि मास्क हमारा जीवन रक्षक का काम करता है, अपने जीवन को बचाने के लिये इसे ज़रूर लगायें। ’’अपना करें बचाव, दूसरों को बचायें, मास्क है ज़रूरी इसे ज़रूर लगायें।’’ मास्क लगाकर आप अपना तो बचाव करते ही हैं, साथ ही दूसरों का भी बचाव करते है। मास्क के प्रति जितनी जल्दी आप जागरूक होंगे उतनी जल्दी मानव सेवा के प्रति समर्पित होंगे। इस अवसर पर कृपाल सिंह भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here