गुज्जर क्लब कोट व भलान ने जीता कबड्डी कप और रस्सा कस्सी का मुकाबला रहा साधड़ा के नाम

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़): गांव झोनोवाल में भगत सिंह स्र्पोटस क्लब, ग्राम पंचायत व समूह एनआरआईज़ की तरफ से करवाए दूसरे कबड्डी कप में कबड्डी नैशनल स्टाईल ओपन भार वर्ग में गुज्जर क्लब कोट ने तथा गांव स्तरीय मुकाबले में भलान ने व रस्साकस्सी में साधड़ा ने जीत दर्ज कर ने खिताबों पर कब्जा जमाया तो हिमाचल प्रदेश के हरोली (सुभोयाणा) के धार्मिक स्थल के गद्दीनशीन बाबा कुलदीप सिंह कबड्डी कप के मुख्य आर्कषण रहे तो बतौर कबड्डी खिलाड़ी हिस्सा लिया और शानदार प्रर्दशन किया। बाबा कुलदीप सिंह को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements

कबड्डी कप दौरान नैशनल स्टाईल ओपन के फाइनल मुकाबले में गुज्जर क्लब कोट ने देहलां महादेव (हिमाचल प्रदेश) की टीम को हराकर जीत दर्ज की। गांव स्तर के मुकाबलों मे भलान ने देहलां (हिमाचल प्रदेश) की टीम को हराकर जीत दर्ज की। इसके अलावा रस्सा कस्सी के मुकावले में साधड़ा ने झोनोवाल को हरा कर खिताब जीता। आयोजक शम्मी पन्नू, बब्बू बोपाराय व गुरदीप सिंह ने समस्त खिलाडिय़ा, दर्शर्को व गांववासियों का कबड्डी कप के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर अभार प्रकट किया।

इस दौरान बाबा कुलदीप सिंह सुभोयाणा, आल इंडिया जाट महासभा के पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, सरपंच राजविंदर सिंह, बलविंदर सिंह बोपाराय, सरपंच जरनैल सिंह गढ़ी मानसोवाल, शम्मी पन्नू, बब्बू बोपराय, प्रेम सिंह बोपाराय, अमरजीत सिंह मुन्ना, जीवन सिंह पंच, जीती मुन्ना, गुरदीप सिंह, कश्मीर सिंह, जरनैल सिंह, गगी मुन्ना, रिंकू मुन्ना, संजू बोपाराय, मलकियत सिंह, कैप्टन सुरजीत सिंह, जोगिंद्र सिंह, पंडित राज कुमार, करनैल सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here