कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने गांव मांझी में बनी नई गलियों की करवाई शुरुआत, लाभार्थियों को बांटे स्मार्ट राशन कार्ड

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने पास के गाँव मांझी में इंटर लॉकिंग टाईलों वाली गलियों की शुरुआत करवाते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा स्मार्ट गाँव मुहिम के दूसरे पड़ाव के अंतर्गत गांवों के अंदर रिकॉर्ड तोड़ विकास करवाया जा रहा है, जिससे समूचे पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों की सूरत बदलेगी। गांव मांझी में इंटर लॉकिंग टाईलों वाली गलियों सम्बन्धी उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गाँव के बुनियादी ढाँचे को मज़बूत करने के लिए अलग-अलग ग्रांटें दी गई हैं, जिससे चहुमुखी विकास को यकीनी बनाया जा सके।

Advertisements

उन्होंने बताया कि स्मार्ट गांव मुहिम के अंतर्गत गाँवों में जल आपूत्र्ति, स्वच्छता, स्ट्रीट लाईटें, पार्क, जिम आदि बुनियादी सुविधाएं यकीनी बनाई जा रही हैं, जिसके अंतर्गत पहले पड़ाव में गाँवों के अंदर 835 करोड़ रुपए की लागत से 19,132 विकास कार्य करवाए गए थे और पहले पड़ाव की सफलता के उपरांत दूसरे पड़ाव में 1175 करोड़ रुपए की लागत से 48,910 काम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा ग्रामीण जनसंख्या को पीने वाले पानी की आपूत्र्ति के कनैक्शन देने के लिए शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत 24.86 लाख ग्रामीण घरों को कनैक्शन दिए जा चुके हैं और मार्च 2022 तक हर ग्रामीण परिवार तक पीने वाले पानी की आपूत्र्ति यकीनी बनाई जाएगी। उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने इस मौके पर योग्य लाभार्थियों को स्मार्ट राशन कार्ड सौंपते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा योग्य लाभार्थियों को कल्याण स्कीमों का पूरा फ़ायदा दिया जाएगा। इस मौके पर 170 के करीब स्मार्ट राशन कार्ड लाभार्थियों को सौंपे गए। इस मौके पर अन्यों के अलावा सरपंच जतिन्दर कुमार, कुलदीप अरोड़ा, कैप्टन कर्म चंद, पंच रजिन्दर कुमार, पंच हरनाम सिंह, हरी राम, सरबजीत लाल, ओंकार सिंह आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here