दुष्कर्म मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए: जसवीर शीरा

बुल्लोवाल (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अभिषेक कुमार। होशियारपुर के गांव दियोवाल में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी मौत की घटना बहुत ही शर्मसार ओर निंदनीय है। इस घटना को अंजाम दिन वाले आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। प्रशाशन को बिना देरी किए दोषियों को सजा देने के लिए सखत कदम उठाने चाहिए ताकि इस तरह की वारदात करने वाले आरोपियों में खोफ पैदा हो। जसवीर शीरा ने कहा कि हर व्यक्ति को ऐसे दुष्कर्म के प्रति आवाज उठानी चाहिए क्योंकि हमारा भारत देश जहां पर नारी को महान समझा जाता है वहीं आज के इस जमाने में बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। समाज के लोग भी उसे तरह तरह के ताने देते हैं वह समाज में सही तरह से नहीं जी पाती । अगर बलात्कार की शिकार हुई कोई बच्ची है तो उसकी शादी होना मुश्किल हो जाता है, उसे परिवार, समाज के द्वारा कई तरह की प्रताडऩा सहन करना पड़ती हैं। वास्तव में यह कुकर्म महिलाओं को एक तरह से मानसिक रोगी ही बना देता है । यदि परिवार और समाज वाले उस महिला को गलत ना कहें तो वह जीवन सही तरह से जी सकती है, लेकिन ऐसा नहीं होता। बलात्कार का कारण लोगों की खराब मानसिकता भी है। लोग यदि नारी को सही नजर से देखें तो बलात्कार नहीं होगा ।

Advertisements

हमारे देश के कानून ठोस होने चाहिए जिससे बलात्कार करने वाला अपराधी बलात्कार करने से पहले हजार बार सोचे। आज हम देखें तो हमारी भी माता बहने होती हैं हमारा कर्तव्य है कि हम दूसरे की माता, बहनों को गलत नजरों से ना देखें । समाज के लोगों द्वारा अपने बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा की वजह से काफी बदलाव देखने को मिल सकता है । हमें चाहिए कि हम अपने बच्चों का ध्यान रखे, बच्चों को ऐसे सीरियल बिल्कुल भी ना देखने दे जिससे उनको गलत शिक्षा मिले क्योंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य होते हैं। बच्चे यदि बचपन में ही कुछ गलत सीख लेते हैं तो उनका पूरा जीवन बर्बाद हो जाता है और वह गलत मार्ग पर चल पड़ते हैं जिस वजह से बलात्कार जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। हमें बच्चों का ख्याल रखना चाहिए , उनको अच्छे संस्कार देना चाहिए। यदि सरकार एक बलात्कारी के साथ सख्त तरीके से पेश आए और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें तो वास्तव में बलात्कार खत्म हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here