10 अप्रैल से गेंहू की खरीद के सभी प्रबंध पूरे: जिलाधीश

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए जि़ले में गेहूँ की खऱीद प्रक्रिया को सभ्यक ढंग से पूरा करने के लिए पुख्ता प्रबंध किये गए है। जिलाधीश जालंधर घनश्याम थोरी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब की मंडियों में किसानों की फ़सल का एक -एक दाना खऱीद करने की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि किसानों की सुविधा के लिए गेहूँ की खऱीद के दौरान पुख्ता प्रबंध किए जा रहे है। उन्होनें बताया कि मौजूदा समय दौरान कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए गेंहू की खऱीद प्रक्रिया को सभ्यक और अलग ढंग से पूरा करने के लिए मंडियों में विस्तार करते हुए नयी मंडियां बनाई जा रही है, जिस तरह पिछले साल गेंहू और धान की खऱीद दौरान किया गया था। उन्होनें बताया कि इस उदेश्य के लिए स्टोरेज प्वाईंट, पंजाब सरकार के खाली स्थानों और शैलरों को इस्तेमाल किया जायेगा।

Advertisements

जिलाधीश ने बताया कि इससे जहाँ मंडियों में किसानों की भीड़ कम होगी,वही साथ ही मंडियों में सामाजिक दूरी को भी बरकरार रखा जा सकेगा। जिलाधीश ने बताया कि मंडियों में आसानी से गेहूँ लाने के लिए मंडी बोर्ड की तरफ से 10 अप्रैल से शुरू हो रहे गेहूँ के खऱीद सीजन दौरान विशेष पास जारी किये जाएंगे। उन्होनें कहा कि गेहूँ की सभ्य खऱीद के साथ-साथ कोरोना वायरस को फैलने से रोकना पंजाब सरकार और जि़ला प्रशासन की प्राथमिकता होगी। उन्होनें किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी सोने जैसी फ़सल को हर कीमत पर खरीद कर उठाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here