संघर्षरत कमेटी के नेताओं ने पुरानी पेंशन लागू करने की सरकार से की मांग

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीन सोहल। पंजाब की कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए पुरानी पेंशन लागू करने की मांग पर संघर्षरत कमेटी के नेताओं की एक मीटिंग तलवाड़ा में ब्लाक संयोजक मनमोहन सिंह, महासचिव निर्मल सिंह की अगुवाई में आयोजित की गई। बैठक में संघर्ष कमेटी के नेताओं ने पंजाब सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि हम सरकार से पूछ रहे हैं कि आप ने चार साल पहले पुरानी पेंशन लागू करने का वायदा किया था पर सरकार इस मांग पर खरी नही उतरी। इसलिए 10 अप्रैल को पंजाब के मंत्रियों का घेराव किया जाएगा।

Advertisements

इस अवसर पर नेता ज्ञान सिंह गुप्ता, नरेश मिड्डा, राजीव शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों से धोखा कर रही है। सरकार अपने चुनावी वायदों से भाग रही है। सरकार की नई पेंशन योजना कर्मचारियों के लिए घातक है। कांग्रेस सरकार ने अपने आखरी बजट में डीए की किश्तों, छठे पे-कमिशन का जिक्र तक नहीं किया है। इस अवसर पर कुंदन लाल ,ऊतम सिंह ,सरवन सिंह जसवीर सिंह ,वरिंदर विक्की ,बिक्रमजीत सिंह ,हरविंदर सिंह हैप्पी ,सुरिंदर कुमार ,संदीप कुमार ,परमिंदर सिंह ,राम दयाल ,मुकेश हांडा,आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here