कपूर ने रेमडीसीविर इंजैक्शन के दामों में कमी लाने के कदम की सराहना की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एमज़-एन.जी.ओ के राष्ट्रीय प्रधान रमन कपूर ने रसायनिक एवं उर्वरक मंत्रालय, फार्मास्युटिकल्स विभाग, भारत सकरार, राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण द्वारा दखल देकर रेमडीसीविर इंजैक्शन के दामों में कमी लाने के कदम की सराहना की है। केन्द्र सरकार के दबाब के कारण भारत की सभी प्रमुख कम्पनियां जो ये इंजैक्शन बनाती हैं ने रेमडीसीविर इंजैक्शन के मुल्म में भारी कटौती करके आम जनता को राहत प्रदान की है। प्रधान रमन कपूर ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम देर आये दरुस्त आये जैसा है, सरकार को यह कदम एक साल पहले उठाना चाहिए था। क्योंकि यह इंजैक्शन कोरोना मरीज़ों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा इसकी मंहगी कीमत के कारण आम आदमी इसे खरीदने में असमर्थ है। अलग-अलग कम्पनियां इस इंजैक्शन को अलग – अलग एम.आर.पी. पर बेच रहीं है। अब कैडिला ने रेमडेक की कीमत अब 899 रु कर दी है जबकि पहले इसकी कीमत 2800 रु थी।

Advertisements

साइनाजेन इंटरनैशल लिमिटेड के रेमबिन की नई कीमत 2450 रु है जबकि पहले इसकी कीमत 3950 रु थी। डा. रैडी लेबोरेट्रीज़ लिमेटिड के रैडीएक्स की नई कीमत 2700 रु है जबकि पहले इसकी कीमत 5400 रु थी। सिपला लिमेटिड के सिपरेमी की नई कीमत 3000 रु है जबकि पहले इसकी कीमत 4000 रु थी। माईलेन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड के डेसरिम की नई कीमत 3400 रु है जबकि पहली कीमत 4800 रु थी। जुब्लियेंट जैनरिक्स लिमेटिड के जूबी-आर की नई कीमत 3400 रु है जबकि इसकी पुरानी कीमत 4700 रु थी। हैट्रो हेल्थकेयर लिमिटेड के कोवीफॉर की नई कीमत 3490 रु है जबकि पहली कीमत 5400 रु थी। प्रधान रमन कपूर नें केन्द्र सरकार से मांग की कि कोरोना के विकाराल रुप को देखते हुए इस इंजैक्शन के साथ -साथ जो भी अन्य जीवन रक्षक दवाईयां हैं उन पर जो 12 प्रतिशत जी.एस.टी. है उसको तुरंत खत्म कर देना चाहिए ताकि गरीब आदमी भी अपना इलाज़ करवा सके। प्रधान रमन कपूर ने दवा बनाने बाली सभी कम्पनियों से अपील की कि कोरोना महामारी को मघ्य नजऱ रखते हुए मानवता के हित के लिए अपना मुनाफा थोड़ा कम कर लोगें की जान बचाने में अपना योगदान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here