आम आदमी पार्टी ने जिम्पा को दी बड़ी जिम्मेदारी,बनाया प्रदेश संयुक्त सचिव

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 6 के पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा को पार्टी का प्रदेश संयुक्त सचिव नियक्ति करते हुए कुछेक नई नियुक्तियां की हैं। पार्टी द्वारा जिला प्रधान संदीप सैनी को प्रदेश ट्रेड विंग का सचिव लगाया गया है तथा उनके स्थान पर दिलीप ओहरी को होशियारपुर के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह जानकारी आज यहां जारी एक पत्रकारवार्ता में प्रदेश संयुक्त सचिव हरमिंदर सिंह बख्शी ने दी। उन्होंने बताया कि पार्टी में समय-समय पर अहम व्यक्तियों को महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तथा जिला प्रधान संदीप सैनी को प्रमोट करके ट्रेड विंग का प्रदेश सचिव लगाया गया है। इसके साथ ही पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा को प्रदेश संयुक्त सचिव और दिलीप ओहरी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के साथ है और 2022 के चुनाव में प्रदेश में आप की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा बहुत ही सुलझे हुए और मंझे हुए खिलाड़ी हैं तथा इनके मान सम्मान को देखते हुए पार्टी ने इन्हें इस पद से नवाजा है।

Advertisements

संदीप सैनी को ट्रेड विंग पंजाब का सचिव लगाया तो दिलीप ओहरी को दी जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी


इस मौके पर पार्षद जिम्पा ने पार्टी द्वारा प्रदेश संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर पार्टी आलाकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके लिए मान वाली बात है कि आप सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके साथ मुलाकात दौरान 40 मिनट से भी अधिक का समय दिया। उस दौरान पंजाब की सियासत के साथ-साथ होशियारपुर की राजनीति पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि पहले तो वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इतना समय देने के लिए धन्यवाद करते हैं और दूसरा अब जो नई जिम्मेदारी पार्टी ने दी है वह उसे पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि आज लोग मौजूदा सरकारों की नीतियों से त्रस्त हैं और पंजाब में एक बड़े बदलाव के इंतजार में हैं। श्री जिम्पा ने कहा कि आम आदमी पार्टी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी और होशियारपुर में जिसे भी उम्मीदवार बनाया जाएगा सभी उसका साथ देंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें मौका देगी तो वह पार्टी का आदेश मानकर जरुर मैदान में उतरेंगे। इस दौरान प्रदेश संयुक्त सचिव हरमिंदर सिंह बख्शी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। इस मौके पर जिला सचिव करमजीत कौर, संयुक्त सचिव पंजाब सतवंत सिंह सियान तथा जिला लीगल सैल के अध्यक्ष एडवोकेट अमरजोत सैनी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here