कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग सरकारी नियमों की पूरी तरह से करें पालना: राणा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बाल ठाकरे पार्टी के सीनियर नेता जावेद खान की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें पंजाब के उप-प्रधान रणजीत राणा, जिला प्रधान शशि डोगरा, भाजपा के एस.सी. मोर्चा पंजाब के पूर्व प्रधान दिलबाग सिंह सिद्धू, शिव सेना पार्टी के वरिष्ठ नेता अश्विनी हांडा और पार्टी के सीनियर मैंबर मौजूद थे। इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि रविवार का लॉकडाऊन जो प्रशासन की तरफ से लगाया गया था, उसकी कई लोगों की तरफ से कोई पालना नहीं की जा रही, अगर सब कुछ इसी तरह चलता रहा तो यह कोरोना महामारी विकराल रूप धारण कर सकती है । पुलिस कर्मचारी जो अपनी जान की परवाह न करते हुए रात दिन ड्यूटी पूरी तनदेही से निभा रहे हैं, लेकिन लोगों को इस बात की कोई प्रवाह नही हैं वो नियमों की उल्लंघना कर देश के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। अगर सरकार ने इस तरफ सख्ती से कदम न उठाया तो पूर्ण लॉकडाऊन लगाने के स्थिति पैदा हो जाएगी।

Advertisements

इस अवसर पर जावेद खान ने कहा कि कोरोना महांमारी के कारण जैसे दिल्ली में आम पार्टी के मुख्यमन्त्री केजरीवाल जो लोगों की सुरक्षा के लिए बड़े बड़े वायदे कर रहे थे, आज उनके ही अपने ही क्षेत्र में वो सभी वायदे खोखले साबत हो गए हैं। कोरोना की महामारी दिल्ली में इतनी ज्यादा हो गई है कि हस्पतालों में ऑक्जीजन की कमी आ गई है, और अन्य राज्यों से ऑक्सीजन मंगवानी पड़ रही है। अगर केजरीवाल पहले से ही ऑक्सीजन तथा अन्य समान का इन्तज़ाम किया होता तो लोगों को बचाया जा सकता था। ऑक्सीजन की कमी से बड़ी गिनती में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। इस अवसर पर जावेद खान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील की कि दिल्ली जैसी स्थिति से बचने के लिए पहले ही उचित कदम उठाये जायें व कोरोना महांमारी से बचने के लिए अस्तपालों में पहले से उचित इंतज़ाम किए जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here