गैर-कानूनी लाटरी कारोबार के विरुद्ध मुहिम जारी रखते हुये लाटरी विभाग द्वारा रोपड़ में छापेमारी

चंडीगढ़, 27 अप्रैलः पंजाब में गैर-कानूनी लाटरियां/पर्ची/ सट्टे आदि के कारोबार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के अंतर्गत आज डायरैक्टोरेट आफ पंजाब राज लाटरीज द्वारा रोपड़ शहर में छापेमारी की गई।

Advertisements

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विभाग की तरफ से गठित टीम ने रोपड़ शहर में छापेमारी के दौरान अलग-अलग लाटरी स्टालों पर दस्तावेजों की चैकिंग की गई जिससे पता लगाया जा सके कि लाटरी की आड़ में कोई गैर-कानूनी कारोबार तो नहीं चलाया जा रहा।

उन्होंने कहा कि इसके इलावा समूह लाटरी विक्रेताओं के ध्यान में लाया गया कि अगर कोई व्यक्ति गैर-कानूनी लाटरी/ सट्टा और पर्ची का कारोबार करता पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध भारतीय दंड विधान की अलग-अलग धाराओं और लाटरी एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जायेगी। प्रवक्ता ने कहा कि गैर-कानूनी लाटरी के कारोबार को रोकने के लिए ऐसी अचानक छापेमारियां भविष्य में भी जारी रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here