पुलिस ने धोखाधड़़ी करने पर दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला किया दर्ज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पुलिस ने गलत जमीन दिखाकर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने पर दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को बयान में राकेश कुमार वासी गढ़शंकर ने बताया कि दोस्त कीमती लाल वासी गांव बोड़़ा को खेती के लिए जमीन खरीदने के बारे में बताया था। कीमती लाल ने मुलाकात राजिदर कुमार वासी हैबोवाल (लुधियाना) से करवाई। कुछ समय के बाद राजिदर कुमार जमीन के दस्तावेज लेकर पहुंच गया जिसका मुख्तयारनामा भी था।

Advertisements

जमीन देखकर बयाना के रूप में तीस लाख रुपये कीमती लाल के सामने उसे दे दिए। मगर, दो महीने के बाद जब जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए तहसील कांप्लेक्स पहुंचा तो पता चला कि इसका मालिक तो कोई और है। राकेश कुमार ने बताया कि राजिदर कुमार से मिलने के लिए लगातार लुधियाना गया, पर वह कहीं नहीं मिला। पुलिस ने राकेश कुमार के बयान पर राजिदर कुमार और कीमती लाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here