एसएचओ तलविंदर ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए वितरित किए मास्क

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। थाना सदर के एसएचओ तलविंदर सिंह ने आज विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल के तहत अधिक गांवों व शहर में लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करते हुए फेस मास्क वितरित किए। इस मौके पर उनके साथ स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर रजनीश गुलीयानी, कमल खोसला , कथा कश्मीर सिंह भी मौजूद थ। इस मौके पर एसएचओ तलविंदर सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस से बचाव करना ही सबसे उत्तम काम है।उन्होंने कहा कि इस समय जे वायरस लोगों के जीवन पर खतरा बनकर मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने मुंह पर मास्क नहीं लगाते वह दूसरों के लिए परेशानी का कारण बनते हैं, क्योंकि इससे वायरस के दूसरे व्यक्ति में प्रवेश करने के आसार बन जाते हैं।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना की जाए तो इस वायरस के प्रकोप को कम किया जा सकता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि हाथों को बार-बार सेनीटाइज करने के साथ-साथ फिजिकल डिस्टेंस बना कर रखना भी जरूरी है । उन्होंने कहा कि इसके अलावा अगर किसी प्रकार के भी लक्षण दिखाई दें तो स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच जरूर करवानी चाहिए घबराने की बजाए उपचार करवाना ज्यादा सार्थक है।बहुत से मरीज घर पर ही ठीक हो जाते हैं उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोविड-19 का टीकाकरण भी जरूर करवाया जाए इससे भी वायरस के प्रभाव को कम किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह मुश्किल के समय में एक दूसरे का साथ दें यह समय कोरोना के विरुद्ध लडऩे का है पिछले साल में हमने मिलकर वायरस पर काबू पाया था तथा इस बार फिर हम कामयाब होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here