कारोना महामारी के दूसरे दौर में आर्थिक सहायता दे राज्य सरकार: देवी लाल

गगरेट (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व प्रदेश संयोजक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवी लाल साडि़ल ने गगरेट प्रेस विज्ञप्ति जारी करते सरकार से मांग की कोरोना महामारी की भयानक लहर चल रही है तो प्रदेश के लोगों को आर्थिक सहायता का प्रावधान किया जाए, ताकि सूबे में रह रहे लोगों को दिक्कतों से सामना करने में कोई मुश्किल न हो। पूरा देश आज इस महामारी से झूज रह है और इसमें हिमाचल भी अछूता नहीं रह है और प्रदेश के मुख्यमंत्री नए उडऩखटोले की यात्रा में मशगूल हैं और समय व पैसा दोनों बर्बाद कर रहे हैं। साथ ही सूबे की जनता को यह कभी भी नहीं भूलना चाहिए कि 5 लाख 10 हजार रुपए प्रति घंटे के तर्ज पर खर्च करने वाले हेलीकॉप्टर नहीं बल्कि जनता को इस समय अस्पताल में बेहतर सुविधा के साथ ऑक्सीजन वेंटिलेटर दवाइयों आदि की सख्त जरूरत है। महामारी के दौरान आमजन पर आफत बन उड़ रहा है।

Advertisements

केंद्र के साथ साथ प्रदेश भाजपा ने अपनी आंखें महामारी के दौरान हो रही इस तरह की पैसों की खपत पर पूरी तरह रोक कर रखी हैं। यदि प्रदेश दूसरी बार लॉकडाऊन की स्तिथि में जाता है तो हिमाचल के हर बेरोजगार वर्ग के साथ-साथ निजी वाहन चालकों मजदूरों दुकानदारों सहित मध्यवर्गीय तबकेआर्थिक सहायता देनी अति-अनिवार्य है। मौजूदा सरकार अपने जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के माध्यम से कुछ चुनिंदा और संपन्न परिवारों को ही राशन उपलब्ध करवा रही है जोकि सरासर गलत है मौजूदा प्रदेश सरकार को अपने अडिय़ल रवैया से हट कर अन्य राज्य सरकारों से सीख लेने की जरूरत जोकि दुकानदारों, निजी वाहन चालक मजदूरों व बेरोजगारों मध्यवर्गीय तबके के साथ हर समय खड़ी है व साथ राहत पैकेज में 5000 रुपए प्रति व्यक्ति व राशन देने की घोषणा करने तुरंत साथ में अम्ल लाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here