कोरोना वायरस से ग्राहकों को बचाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कनक मंडी शाखा की अनोखी पहल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोनावायरस से अपने ग्राहकों को बचाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कनक मंडी शाखा ने अनोखी पहल की है।जहां पर रीजनल मैनेजर जेपी गुप्ता के दिशा निर्देशों पर ब्रांच मैनेजर प्रीतम दास ने खुद सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं।इसके लिए बैंक में आने वाले सभी ग्राहकों को तथा बैंक के करीब से गुजरने वालों को बैंक की तरफ से मास्क बांटे जा रहे हैं, इतना ही नहीं ग्राहकों के हाथों को भी पूरी तरह से सेनीटाइज करवाया जा रहा है।

Advertisements

इसके अलावा ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए उनके लिए डिस्पोजेबल ग्लास में पेयजल की व्यवस्था भी की गई है।मैनेजर प्रीतम दास ने कहा कि ग्राहक भगवान का रूप होते हैं उनकी सुविधा का ध्यान रखना बैंक का पहला फर्ज है। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोनावायरस गंभीर रूप धारण कर रहा है अगर हमने अपना अपना ध्यान ना रखा तो यह किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में रहे और जरूरी काम होने पर ही बाहर निकले तथा अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें तथा मास्क का प्रयोग करें।इस मौके पर करनवीर सिंह, कर्मवीर सिंह , परमजीत सिंह विवेक कुमार सुमितरी भगत भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here