हर चीज़ की कालाबाजारी और गलत प्रबंधन से डॉक्टर भी छोड़ रहे नौकरी: निपुण शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा,जिला महामंत्री विनोद परमार,मीनू सेठी ने संयुक्त तौर पर जारी प्रैस विज्ञप्ति में कोरोना के प्रबंध में कांग्रेस सरकार को हर फ्रंट पर फेल करार दिया। उन्होंने वेंटिलेटर, दवा प्रबंधन ,रक्षक उपकरणों की कालाबाजारी ,ऑक्सिजन के गलत प्रबन्ध,लोकडॉउन में दुकानों की नीति आदि के लिए कांग्रेस की घटिया कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए व पंजाब में होने वाली जवान मौतों के लिए सीधे सीधे कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले साल में स्वास्थ्य सेवाओं और एक हजार करोड़ रुपये खर्च करने का हिसाब दिया है। परन्तु इसके बावजूद कोरोना के एक साल में पंजाब के 17 जिलों में वेंटिलेटर वाले बैड नही हैं। कांग्रेस सरकार द्वारा खुद तो वेंटिलेटर क्या उपलब्ध कराने थे बल्कि केंद्र द्वारा भेजे 250 वेंटिलेटर भी कबाड़ कर दिए। ऑक्सिजन पर रोज हंगामा करके लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश के पीछे भी गलत प्रबन्ध हैं।

Advertisements

पँजाब के 10 ऑक्सिजन प्लांट में सरकार प्लांट की क्षमता का 70 प्रतिशत उत्पादन ही करवा रही है । यदि प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत है तो क्यों नही इन्ही प्लांट में पूरी क्षमता से उत्पादन करवा रहे। इसके अलावा ऑक्सिजन प्लांट्स के वर्करों को भी वैक्सीन नही दी गयी यदि यह लोग बीमार हुए तो कौन ऑक्सीजन निर्माण करेगा। कोरोना रक्षक उपकरणों की कालाबजारी जोरों पर है। यदि इसके बारे अधिकारियों से बात की जाए तो शिकायत देने को कहा जाता है।इससे सरकार की कार्यशैली पर शक होता है कि इनके इशारे पर ही यह हो रहा है। पंजाब सरकार की गलत कार्यशैली के कारण डॉक्टरों का लगातार नोकरी छोडक़र जाना चिंता का विषय है।

लोकडॉउन में शराब की दुकानों को खोलने ओर जनजीवन से जुड़ी दुकानें बंद करने से सरकार की सोच झलक रही है कि पँजाब को किस और ले जाना चाहते हैं। सरकार दुकानदारों की समस्याओं से वाकिफ़ हो या उनके बिल खुद भरे। भाजपा नेताओं ने कहा कि भाजपा को मरीजों के लगातार आ रहे फोन पर उन्हें हर सहायता प्रदान की जा रही है और उद्योगपतियों दुकानदारों व आम जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार से संघर्ष जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here