धान के सीजऩ से पहले पूरा होगा 5 करोड़ की लागत से बनने वाला कल्याणपुर 66 के.वी. सब स्टेशन: विधायक गिलजियां

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। बेट क्षेत्र के पिछड़े इलाकों में बिजली सप्लाई को सही करने के लिए पी. एस.पी. सी. एल. ट्रांसमिशन की ओर से 5 करोड़ रूपए की लागत से बनाया जाने वाला कल्याणपुर 66 के.वी. सब स्टेशन धान के सीजऩ से पहले तैयार हो जाएगा। यह जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों ने विधायक संगत सिंह गिलजियां के साथ सांझा की। इलाके के लिए इस अहम प्रोजेक्ट संबंधी हल्का विधायक तथा मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सलाहकार संगत सिंह गिलजियां ने चीफ इंजनीयर ट्रांसमिशन आर. एस. सराओ के साथ टांडा में बैठक कर के कार्य की समीक्षा की। बैठक दौरान विधायक गिलजियां ने कहा कि बेट क्षेत्र का यह हिस्सा धान की पैदावार लिए जाना जाता है लेकिन बिजली सप्लाई सही नहीं होने किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Advertisements

इस लिए इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस मौके चीफ इंजीनियर सराओ तथा होशियारपुर के डिप्टी सर्कल इंजनीयर परविंदर सिंह खाबा ने बताया कि धान के सीजऩ दौरान बिजली सप्लाई को सही ढंग से चलाने के लिए इस 66 केवी सब स्टेशन का बनना बहुत ज़रूरी है। क्योंकि इसके बिना धान के सीजऩ दौरान 11 के.वी वाले फीडरों पर लोड काफी बढ़ जाता है। जिससे बिजली सप्लाई सही ढंग से नहीं चलती है तथा किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से हर संभव कोशिश की जाएगी कि यह सब स्टेशन धान के सीजऩ से पहले चालू कर दिया जाए। बैठक उपरांत पी. एस. पी. सी. एल. के सी. एम. डी. ऐ वेणुप्रसाद तथा डायरेक्टर डिस्ट्रीब्यूशन इंजनीयर डीआईपीएस गरेवाल के दिशा निर्देशों अधीन विभाग के इन अधिकारीयों ने कलियाणपुर जा कार कार्य का निरिक्षण भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here