झील दा खूह, हंदवाल में जंगी लाल के नेतृत्व में कोविड के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के निर्देश से शुरू किया गया “सेवा ही संगठन ” कार्यक्रम के तहत आज दातारपुर के नजदीक गांव हंदवाल, अड्डा झीर का खुह आदि इलाकों में मुकरियां विधानसभा हल्का इंचार्ज जंगी लाल महाजन की अध्यक्षता में लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजऱ बांटे गए और सैकड़ों लोगों का टेम्प्रेचर चैक किया गया और कोविड़ से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जंगी लाल महाजन ने कहा की इस बीमारी से बचने के लिए शरीर को तंदूरस्त रखना अति ज़रूरी है जिसकी इम्यूनिटी स्ट्रोंग वो हर बीमारी को मात दे सकता है इम्यूनिटी स्ट्रोंग करने के लिए पसीना बहायें और नियमित प्राणायाम करें।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सभी लोग वैक्सीन लगवाएं और यदि किसी बीमार या लाचार व्यक्ति को वैक्सीन सैंटर जाकर टीकाकरण में असुविधा हो तो उसकी समस्या का समाधान करने के लिए हम वाहन भी उपलब्ध करवाएंगे। काबिले गौर है कि जंगी लाल महाजन पिछले साल से ही महामारी की शुरुआत से ही लगातार राशन वितरण,दवाई वितरण मास्क एवं सेंनिटाइजऱ वितरण का पुनीत कार्य करते आ रहे हैं । इस समय मंडल प्रधान अनिल वशिष्ट, मंडल उपप्रधान सुभाष चौधरी, युवा मोर्चा मंडल प्रधान अश्वनी चौधरी, पंच माखा, चरणजीत सिंह, अमर सिंह, बग्गा सिंह दीपा हंदवाल उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here