विश्व तंबाकू मुक्त दिवस: तंबाकू का सेवन कैंसर को बुलावा देना:रोमी/हरकीरत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन होशियारपुर डा. रणजीत सिंह घोतड़ा के दिशा निर्देशों पर और डा. एसपी सिंह एसएमओ पीएचसी मंड भंडेर की अगुवाई में हैल्थ वैलनैस सैंटर मक्कोवाल में विश्व तंबाकू मुक्त दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारी राजीव रोमी, सीएचओ हरकीरत सिंह ने लोगों को बताया कि तंबाकू का सेवन बेशक किसी भी रूप में या किसी मात्रा में किया जाए सुरक्षित नहीं है। तंबाकू सेवन के साथ कैंसर के अलावा फेफड़े, दिल का रोग, मुंह का कैंसर, जीभ का कैंसर, गले का कैंसर आदि हो जाते हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सिगरेट, बीड़ी का सेवन करने के साथ न केवल सिगरेट बीड़ी पीने वालों को बल्कि आस-पास वाले जो बीड़ी-सिगरेट नहीं पीते उन पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने आगे बताया कि इससे खतरनाक बीमारिया जैसे लकवा, दमा, दिल का दौरा, बार-बार गर्भपात, मरे बच्चे का जन्म आदि हो सकती है। उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन कैंसर को बुलावा देना है। इस अवसर पर सीएचओ हरकीरत सिंह, कमलेश देवी, बलवान सिंह, पूर्ण चंद, दिलबाग सिंह, कृष्ण देवी, गुरचरन सिंह, पूजा देवी, सुनीता देवी, प्रवीण, अमनदीप सिंह आदि मौजूद थे।
आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here