भोल कलोता अस्पताल के पी.सी.एम.एस. डॉक्टरों ने की हड़ताल

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। सी.एच.सी.भोल कलोता के पी.सी.एम.एस डॉक्टरों ने स्टेट पी.सी.एम.एस.एसोसिएशन के आहवान पर एकजुटता दिखाते हुए एक दिन की व्यापक हड़ताल की जिसमें एेमरजैंसी और कोविड सेवाओं को छोड़ के ओपीडी इत्यादि व अन्य सभी सेवाएँ मुकम्मल तौर पर बंद रखीं गईं ।

Advertisements

इस हड़ताल में एस.एम.ओ.इंचार्ज डॉ: अनुपिंद्र मठौण, डॉ: लश्कर एम.डी., डॉ: विशाल धरवाल, डॉ: सहजवीर सिंह,डॉ: शमशेर,डॉ: शमिंदर सिंह,डॉ: शिखा ऐरी व डॉ :अरमिंदर सिंह ने भाग लिया व पैरामैडीकल स्टॉफ़ तारो देवी (नर्सिंग सिस्टर), प्रभात रश्मि (लैव टैक्नीशियन),अमन (रेडियोग्राफर, दविंद्र सिंह ( हैल्थ इंस्पैकटर ), वीना देवी (एल.एच.वी) इत्यादि ने भी इस को पूरा समर्थन दिया । इस मैके पर डाक्टरों ने सरकार से छठे वेतन आयोग में सुधार कर पहले की तरह एन.पी.ए. को मूल वेतन में समायोजित कर ज़ारी रखने की मांग की तथा एन.पी.ए. को बढ़ा कर 33 % करने की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने का आहवान किया । उन्होंने मांगे पूरी न होने की स्थिती में भविष्य में संघर्ष को और ज्यादा प्रखर करने की चेतावनी दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here