बिजली कटों से राहत के लिए शहर के आसपास के क्षेत्र को शहरी फीडर से जोड़ा जाए: अरोड़ा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद के प्रदेश कनवीनर (आई डोनेशन) एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने सरकार से मांग की कि जो इलाके शहर के साथ लगते हैं उन्हें शहरी फीडर से जोड़ा जाए ताकि वहां के लोगों को देर तक लगने वाले बिजली कटों से राहत मिल सके। संजीव अरोड़ा ने कहा कि शहर के साथ लगते इलाके जोकि गांवों में पड़ते हैं, में बिजली सप्लाई का इतना बुरी हालत है कि बिजली के देर तक लगने वाले कटों के कारण बच्चों की पढ़ाई पर सबसे बुरा असर पड़ रहा है। क्योंकि, सारी पढ़ाई ऑनलाइन होने के कारण जब एक बार बिजली चली जाती है तो कई-कई घंटों तक नहीं आती तथा इस भीषण गर्मी में हालात और भी खराब बने हुए हैं।

Advertisements

संजीव अरोड़ा ने कहा कि दिन में कभी आधा घंटा तो कभी एक घंटे तक लगने वाले कटों के चलते एक दिन में कम से कम 9-10 घंटे बिजली गायब रहती है। इसके चलते सारी दिनचर्या अस्त व्यस्त हो जाती है। इतना ही नहीं जरा सी आंधी चलने पर लाइट 2-2 तथा 3-3 दिन तक नहीं आती। जिसके कारण यहां के लोगों का सांस लेना भी दूभर बना हुआ है। इसलिए शहर के साथ लगते इलाके जोकि गांवों में पड़ते हैं को कंडी व सबअर्बन फीडर से निकाल कर शहरी फीडर के साथ जोड़ा जाए ताकि बिजली कटों से राहत मिल सके और बच्चे भी अपनी पढ़ाई निर्विघ्न कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here