नगर कौंसिल दसूहा ने पेपर बैग बांट मनाया वर्ल्ड पेपर दिवस

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मनु रामपाल। स्वच्छ भारत के दिशा निर्देशानुसार प्रधान नगर कौंसिल दसूहा सुच्चा सिंह व कार्यसाधक अधिकारी मदन सिंह की अगुवाई में वर्ल्ड पेपर दिवस मनाया गया। जिसके तहत स्वच्छ टीम द्वारा पुरानी अखबरों के पेपर बैग बनवाने गए। स्वच्छ भारत टम द्वारा 1 हजार पेपर बैग तैयार करके शहर में अलग-अलग छोटे दुकानदारों, रेहड़ी वालों को बांटे गए। इस अवसर पर सीएफ नगर कौंसिल दसूहा ने कहा कि आज पूरे पंजाब में पूरे 163 यूएलबी में अखबारों और वैस्ट पेपरों से पेपर बैग तैयार किए है।

Advertisements

इस अवसर पर नगर कौंसिल कार्यालय की टीम द्वारा शहर को पॉलिथीन लिफाफे के नुकसान से अवगत करवाया । उन्होंने कहा कि पेपर बैग का प्रयोग करने की अपील की गई ताकि पॉलिथीन लिफाफे का प्रयोग कम किया जा सके और इसके साथ पेपर बैग बनाने में बहुत सारे जरुरतमंदों को रोजगार मिल सके। इस अवसर पर कौंसिल प्रधान सुुच्चा सिंह सैनेटरी इंस्पैक्टर सुलिंदर सिंह, सीएफ संतोष कुमारी, कर्लक विपन कुमार, सैनिटेशन वर्कर व समूह स्टॉफ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here