कुर्सी बचाने के चक्कर में कैप्टन सरकार जन भलाई कार्यों को भूली: जिम्पा

होशियापुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव डल्लेवाल में आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रोग्राम इंचार्ज हरविदंर कुमार की तरफ से बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर हलका इंचार्ज व प्रदेश संयुक्त सचिव पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा ने विशेष तौर से पहुंचकर बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री जिम्पा ने कहा कि प्रदेश की कैप्टन सरकार सत्ता के नशे और चूर है या फिर आपसी कलेश को काटने में व्यस्त है। उसे प्रदेश की जनता की कोई सुधि नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस सरकार को जनता की भलाई के लिए काम करना चाहिए वे अपने झगड़े निपटाने में व्यस्त है। लेकिन अब जनता सब कुछ जान चुकी है और कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के बहकावे में न आकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी।

Advertisements

श्री जिम्पा ने कहा कि महंगाई पर नियंत्रण को लेकर न तो केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की कैप्टन सरकार गंभीर नहीं है। इस कारण आम जनता के समक्ष दो वक्त की रोटी के भी लाले पडऩे लगे हैं। हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। लेकिन सत्ता के नशे में चूर सत्ताधारियों को जनता का दुख दिखाई नहीं दे रहा। श्री जिम्पा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर जन भलाई के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी और जनता पर सबसे बड़ा बोझ बिजली के बिल व अन्य महंगी वस्तुओं के दाम कम किए जाएंगे। इस दौरान पार्टी के अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर होशियार पहलवान, हरमेश मेछी, यज्ञदत्त, लवकेश लाडी, अशोक पहलवान धीरोवाल, सुखचैन बिल्ला मेहतपुर, राकेश बस्सी, शुभम बस्सी के अलावा आम आदमी पार्टी से मैडम मनजोत, मनदीप, राजिंदर शेरगढ़, अमनदीप बिंदा, पार्षद जसपाल चेची सहित अनेय गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here