मां के इलाज में उत्कृष्ट सेवा से प्रभावित हो सुदामा मैहता अस्पताल में लगवाए सीसीटीवी कैमरे: कैप्टन रामपाल

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। योग कमाही देवी के नजदीक गांव बह चूहड में स्थित दा हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित श्री सुदामा मैहता अस्पताल में गांव कराड़ी के शक्ति कुमार एमडी टोप्नोटेक कंप्यूटर ने सारे अस्पताल परिसर में सेवा कार्य करते हुए सीसीटीवी लगवा कर बढ़िया काम करते हुए मिसाल कायम की है । शक्ति कुमार ने दैनिक जागरण को बताया कि उनकी माता दर्शना देवी पत्नी मैहगा राम की झीर दा खूह अड्डा में फरवरी महीने में हुई दुर्घटना में गंभीर घायल होने के उपरांत सुदामा मैहता अस्पताल में निशुल्क इलाज हुआ और आज उनकी माता बिल्कुल ठीक है । शक्ति ने कहा इस दौरान कई बार अस्पताल में आकर संस्था द्वारा किए गए सेवा कार्य से प्रभावित होकर उन्हें भी सत्कर्म करने की प्रेरणा मिली उनके मन में सेवा की इच्छा हुई और उन्होंने अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं ।

Advertisements

उन्होंने यह कैमरे इंस्टाल करवा कर अस्पताल के प्रशासक कैप्टन रामपाल शर्मा के सुपुर्द कर दिएइस अवसर पर कैप्टन रामपाल ने कहा दा हंस फाउंडेशन हर साल इस अस्पताल के संचालन के लिए पांच करोड़ रुपए प्रदान करता है । जिससे गरीब लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है । उन्होंने बताया कि हमने बहुत से गांवों के क्लस्टर बनाए हैं जहां हमारे डाक्टर तथा गाडियां जाकर लोगों की जांच भी करते हैं और दवाइयां भी देते हैं । इस अवसर पर डॉ हरप्रीत कौर, डॉ निधि वसिष्ठ, शाम मुरारी,धीरज शर्मा, दलवीर सिंह तथा रघुनाथ सहाय उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here