अवैध रूप से खैर की लकड़ी लेकर जा रहा एक व्यक्ति काबू, तीन फरार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/समीर सैनी। अमनीत सिंह आईएफएस वन मंडल अधिकारी होशियारपु के दिशा निर्देशानुसार और संजीव कुमार वन रेंज अधिकारी होशियारपुर द्वारा वन की सुरक्षा के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अवतार सिंह ब्लाक अधिकारी डाडा, शालू शर्मा वन गार्ड और अकाश अंगूराला वन गार्ड की टीम बनाई गई। हिदायतों की पालना करते हुए हर रोज जंग की गश्त करनी और नाके लगाने शुरू किए।

Advertisements

सरकारी गाड़ी में गश्त करते देखा कि डाडा सरकारी जंगल में 24 जुलाई को सुबह 4.30 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति खैरों के पेड़ की नाजायज कटाई करके एक प्राईवेट गाड़ी में लेकर जाने की कोशिश कर रहे थे जब मौके पर इनको पडऩे की कोशिश की व एक हरजिंदर पाल पुत्र सोनी राम को काबू कर लिया और तीन व्यक्ति सतपाल पुत्र स्व. जीत राम, रवि पुत्र हरमेश लाल और उर्मिल सिंह पुत्र देव राज गांव डाडा जिला होशियारपुर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। इन व्यक्तियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। गाड़ी स्कारपियो नं पी.बी 10 सीबी 1872 को अपने कब्जे में कर लिया गया। इस संबंधी केस वन मंडल अधिकारी होशियारपुर की अदालत में लगा दिया गया है और नियमानुसार बनती कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here