शूरवीरों को जन्म देने वाली माताओं को शत-शत नमन: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारत विकास परिषद की तरफ से प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में बार मैमोरियल पहुंचकर कारगिल शहीदों को श्रद्धा के पुष्प भेंट करके उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर एचके नक्कड़ा, तरसेम मोदगिल, रमेश भाटिया, राजीव मनचंदा, रमन बब्बर, मास्टर गुरप्रीत सिंह, अमरजीत शर्मा, अमित नागपाल, टिंकू नरूला, रविंदर भाटिया, जगदीश अग्रवाल, कुलविंदर सचदेवा, कुलवंत सिंह पसरीचा, राज कुमार, रिक्की सेतिया, वरिंदरजीत सिंह व अन्य ने भी कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की शहादत को याद किया।

Advertisements

इस अवसर पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि एक सैनिक अपने घर व परिवार से दूर देश की सीमाओं पर 24 घंटे पहरा देते है तथा हमारी सुरक्षा के लिए विकट से विकट परिस्थिति में भी अपने फर्ज की खातिर डटे रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शूरवीरों को जन्म देने वाली माताओं को वह शत-शत नमन करते हैं। श्री अरोड़ा ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारी सेना के जवानों ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया था और आज भी हमारी सेना सीमाओं पर संभावित खतरों से कड़ा मुकाबला कर रही हैं। हमें अपने सैनिकों पर गर्व है और सारा देश सैनिकों के साथ खड़ा है। इस अवसर पर रजिंदर मोदगिल व तरसेम मोदगिल ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि यह वार मैमोरियल हमें सदैव उन सैनिकों की याद दिलाती रहेगी जिन्होंने देश और समाज की खातिर अपने प्राणों की आहुति दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here