सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की तरफ से लोक अदालत 11 सितंबर को

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सी.जे.एम-कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की ओर से 11 सितंबर को लगाई जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत संबंधी बैठक की गई। बैठक में पावरकाम के ए.ई सब-अरबन डिविजन अमरजीत सिंह, एडिशनल एस.ई पावरकाम कुलदीप सिंह को लोक अदालत में पेंडिंग चल रहे केसों का समझौता के माध्यम से रजामंदी से करवाने के लिए कहा गया व यह भी बताया गया कि यदि कोई एप्लीकेंट कोर्ट में किसी कारण से पेश नहीं हो सकता तो आप ई-लोक अदालत के माध्यम से भी समझौते संबंधी बातचीत करवा सकते हो।

Advertisements

सचिव कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी ने बताया कि इसके अलावा बी.एस.एन.एल के असिस्टेंट परमवीर सिंह को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्री लीटिगेटिव केसों को लगाने के लिए कहा गया ताकि इस लोक अदालत का आम जनता को लाभ मिल सके क्योंकि इस लोक अदालत का फैसला अंतिमहोता है और इस फैसले की कोई अपील नहीं होती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here