टौणी देवी में किया पौधारोपण

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। वन मंडल अधिकारी डॉ. एलसी वंदना ने कहा कि मानसून के दौरान जिला भर में हजारों पौधे रोपित किए जा रहे हैं तथा पंचायतों को  51-51 पौधे विभिन्न प्रजातियों के प्रदान किए जा रहे है। वह वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी की स्काउट एंड गाइड इकाई एवं शुभ प्रभात हेल्थ क्लब हमीरपुर के तत्वाधान में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वन विभाग वनों के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। इसके लिए विभाग के कर्मचारी व अधिकारी निरंतर कार्य कर रहे हैं। वनों का मानव जीवन में काफी महत्व है तथा इसमें हर व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए। वन विभाग की ओर से इसमें पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने स्काउट एंड गाइड और सुप्रभात हेल्थ क्लब के प्रयासों को सराहा। इस अवसर पर वन विश्राम गृह टौणी देवी के पास पौधारोपण किया गया, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के 3 दर्जन से अधिक पौधे रोपित किए गए।

Advertisements

इससे पहले जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, सुप्रभात हेल्थ क्लब हमीरपुर के अध्यक्ष जेएन शर्मा, आरएल भारद्वाज, टौणी देवी स्कूल की प्रधानाचार्य कुसुम शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसके साथ ही बारी पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने सभी अतिथियों का टौणी देवी पहुंचने पर स्वागत किया तथा वन विश्राम गृह की मरम्मत के साथ ही वन वाटिका स्थापित करने की भी मांग की। वन मंडल अधिकारी ने कहा कि वन विश्राम की मरम्मत पर लगभग पांच लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसका प्राक्कलन स्वीकृति के लिए विभागीय अधिकारियों को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि विश्राम गृह के पास वन वाटिका स्थापित की जाएगी। इस मौके पर स्काउट एंड गाइड्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में स्काउट मास्टर सतीश राणा के साथ ही सुप्रभात क्लब के सुरेश बजाज, पुष्पा शर्मा, पूनम शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रधान संजय कुमार, गाइड कैप्टन कुसुम लता, स्काउट मास्टर राजेश कुमार, डीपीई संजय कुमार, शिक्षक कृष्ण गुप्ता, इको क्लब प्रभारी कर्मी देवी सहित कई अन्य शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here