स्वतंत्रता दिवस के चलते कमिशनरेट पुलिस ने जनतक स्थानों पर चैकिंग अभियान किया शुरू

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)।  पुलिस कमिश्नर जालंधर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर के आदेशों पर  शहर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों को सुनिश्चित बनाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से आज शहर के प्रमुख स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व करते हुए सहायक कमिश्नर पुलिस (हैडक्वाटर) सुभाष अरोड़ा ने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के चलते कमिश्नरेट पुलिस अमन -कानून की स्थिति को बनाए रखने के लिए संजीदा प्रयत्न कर रही है।

Advertisements


सहायक कमिश्नर पुलिस ने आगे बताया कि एंटी साबोताज़ टीम, स्पैशल आपरेशन ग्रुप, ज़िला पुलिस और जी.आर.पी. पुलिस की तरफ से सांझे तौर पर रेलवे स्टेशन और अन्य संवेदनशील स्थानों की जांच की गई है। श्री अरोड़ा ने यह भी बताया कि टीम की तरफ से कुछ सरकारी दफ़्तरों, बाज़ारों और धार्मिक स्थानों सहित जहाँ लोगों का ज़्यादा आना जाना रहता है, जैसे पासपोर्ट दफ़्तर, अदालती कंपलैक्स, देवी तालाब मंदिर, रैनक बाज़ार, दिलकुशा मार्केट, बस अड्डे की जांच करने के बाद गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम, जहाँ 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस सम्बन्धित समागम करवाया जा रहा है, की भी चैकिंग की गई।


सहायक कमिशनर पुलिस ने बताया कि जनतक स्थानों पर जांच दौरान लोगों और दुकानदारों को अवगत करवाया गया कि वह किसी भी तरह की शक्की गतिविधि से सुचेत रहे और यदि उनके ध्यान में कोई असाधारण गतिविधि आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए। पुलिस टीमों ने लोगों से अपील की कि किसी भी लावारिस वस्तु से दूर रहे और इस सम्बन्धित सूचना तुरंत पुलिस विभाग को दे, जिससे इन को जल्द से जल्द स्कैन किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here