पाकिस्तान में तोड़े गये गणेश मंदिर को फिर से बनारक हिंदुओं को सौंपा

दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़): गत दिवस 4 अगस्त को पाकिस्तान के रहीम यार खान के भोग जिले मे कुछ लोगो ने गणेश मंदिर तोड़ा था। जिसके कारण लोगो ने लगाताार रोष जताया था। इस मामले मे पुलिस ने 90 लोगो को गिरफ्तार किया था। पाकिस्तार पुलिस ने लोगो को दावा जताया है कि उन्होनों तोड़े गये गणेश मंदिर का कार्य फिरसे शुुुुरु कर दीया है । सरकार ने इस मंदिर के कार्य को पुरा करके हिंदु समाज को सोप दिया है। जानकारी के अनुसार यह मामला 4 अगस्त को हुआ था जिसमे 90 लोगो को गिरफ्तार किया गया था और हमलावरों ने गणेश मंदिर में सारी मूर्तियां, दरवाजे अीैर दीवारे आदि तक भी तोड़ डाले थे ।

Advertisements

जिसके कारण इस मामले की जानकारी रहम यार खान के जिला पुलिस अधिकारी असद सरफराज ने सरकार को बताया कि गणेश मंदिर के पुनर्निमाश का काम पुरा कर दिया है। उनहोनें बताया कि मंदिर अब पुजा कि लिए पुरी तरह तैयार करवा दिया गया है। इसके अलावा पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकार सिंध प्रांत के हैदराबाद के कर्मचारियों से मूर्तियां बनवा रहा है और जलद ही गणेश मंदिर पुजा के लिए तैयार कर दिया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here