31 अगस्त तक करवाए जा सकते है रोज़गार रजिस्ट्रेशन कार्ड रिन्यू: डिप्टी डायरैक्टर

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी डायरैक्टर, ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, जालंधर श्री जसवंत राय ने बताया कि डायरैक्टर रोज़गार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग पंजाब के दिशा -निर्देशों के अंतर्गत कोविड -19 कारण जो आवेदक 23 मार्च 2020 से राज्य में कर्फ़्यू लगने के कारण और दफ़्तर में पब्लिक डिलिंग बंद होने के कारण अपना रोज़गार रजिस्ट्रेशन कार्ड रिन्यू नहीं करवा सके थे,ऐसे आवेदक अब दफ़्तर में फिर से पब्लिक डिलिंग शुरू होने से दफ़्तर में आकर 31 अगस्त 2021 तक अपना कार्ड रिन्यू करवा सकते है।

Advertisements

उन्होनें आगे बताया कि जो आवेदक 1 फरवरी 2020 से ले कर अब तक अपना कार्ड रिन्यू नहीं करवा सके वह आवेदक अपना कार्ड रिन्यू करवाने के योग्य होगें। उन्होनें बताया कि पंजाब सरकार के आदेशों पर ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो की तरफ से बेरोजगार युवाओं को रोज़गार उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा ही प्रयत्न किये जाते है और युवा लड़के और लड़कियों को उनकी योग्यता अनुसार रोज़गार प्राप्त करने में सहायता करवाने में अहम भूमिका निभाई जा रही है।

उन्होनें ज़िले के युवाओं को न्योता दिया कि वह ब्यूरो के दफ़्तर के पास अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन को यकीनी बनाए, जिससे उनको रोज़गार के अलग –अलग अवसरों सम्बन्धित समय पर अवगत  करवाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here