एक अगस्त से 30 सितम्बर तक भाजपा पश्चिम मंडल द्वारा आयोजित किए जाएंगे विशेष कार्यक्रम: डा. रमन घई

BJP-west-mandal-organised-program-august-september-hoshiarpur-punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा हाईकमांड की तरफ से जारी निर्देशों का पालन करते हुए 1 अगस्त से 30 सितम्बर तक विशेष कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला शुरु किया गया है। उक्त जानकारी जिला भाजपा अध्यक्ष डा. रमन घई ने भाजपा पश्चिम मंडल की बैठक में विशेष तौर से उपस्थित होकर दी। मंडल अध्यक्ष अश्विनी ओहरी की अगुवाई में आयोजित बैठक में डा. घई ने बताया कि हाईकमांड के निर्देशों पर 1 अगस्त से 15 अगस्त तक पौधारोपण मुहिम प्रारंभ की गई है तथा 15 अगस्त से 31 अगस्त तक किसान मोर्चा की बैठकें एवं युवा मोर्चा की तरफ से स्पोट्र्स मीट आयोजित की जाएगी।

Advertisements

इसके साथ ही 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक एस.सी. व बी.सी. मोर्चों की बैठकें तथा 15 से 30 सितम्बर तक महिला मोर्चा की तरफ से बेटी-बचाओ, बेटी-बढ़ाओ के तहत जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को इस मुहिम के साथ जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर डा. रमन घई ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों भरे तीन सालों को दर्शाता पैम्फलैट जारी करते हुए केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अश्विनी ओहरी ने बताया कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी मंडल को सौंपी गई है उस पर कार्य शुरु कर दिया गया तथा पौधारोपण किया जा रहा है।

इस मौके पर सर्बजीत कौर, डा. डी.एस. बागी, गौरव वालिया, डा. पंकज शर्मा, डा. राज कुमार सैनी व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here