उप जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने विभिन्न विद्यालयों का किया दौरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। संजीव गौतम जिला शिक्षा अधिकारी (एली. शिक्षा) के निर्देशन में उप जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सुखविंदर सिंह ने आज होशियारपुर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय माणा, मदुली ब्राह्मण, गंगनौली और सुखियावल सहित विभिन्न स्कूलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों ने देश में नंबर एक स्थान हासिल किया है और इसे बनाए रखने के लिए राज्य को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) में अग्रणी भूमिका निभानी होगी। हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।

Advertisements

उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग के आला अधिकारियों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला होशियारपुर के शिक्षक नियमित रूप से इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए छात्रों को तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और कोविड सुरक्षा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए और इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर गुरजिंदर सिंह, बनवीत सहायक एमआईएस समन्वयक एवं विद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here