17 को जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में लगेगा चौथा मैगा रोजगार मेला: अपनीत रियात

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार अभियान के अंतर्गत चौथा मैगा रोजगार मेला 17 सितंबर को जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में जिले की नामी कंपनियां जिनमें सोनालिका ट्रैक्टर्ज, ऊषा मार्टिन, ल्यूमिनस गगरेट, हैवल्ज बद्दी, टी.डी.एस. प्राइवेट लिमिटेड लुधियाना, एशियन टायर्ज जालंधर, एल.आई.सी इंडिया, शिवम अस्पताल, अमन अस्पताल, पटेल अस्पताल, कैपिटल अस्पताल जालंधर, विनकान्स एक्सपर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अलावा हैल्थ केयर सैक्टर की नामी मल्टीनेशनल कंपनियों की ओर से हिस्सा लिया जाएगा।

Advertisements


डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस मैगा रोजगार मेले में जिले के नामी प्राइवेट स्कूल जिनमें जेम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल होशियारपुर की ओर से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व बी.एड अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि होशियारपुर जिले की इंडस्ट्रीज की ओर से अप्रैंटिसशिप की खाली पड़ी पोस्टों को भरने के लिए आई.टी.आई. पास नौजवानों की भर्ती की जाएगी। उन्होंन बताया कि मैगा रोजगार मेले में आठवीं से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा, आई.टी.आई, स्किल कोर्स, जी.डी.ए, नर्सिंग कोर्स वाले पढ़े लिखे नौजवान अपना बायोडाटा व सर्टिफिकेट लेकर इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने नौजवानों को अपील करते हुए कहा कि वे इस रोजगार मेले का फायदा जरुर उठाएं।
                                               —-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here