विधायक डा. राज एक बार फिर कैप्टन के सिपाही के रुप में उभरे, मैनिफेस्टो कमेटी के सदस्य मनोनित

होशियारपुर/चब्बेवाल (द स्टैलर न्यूज़)। हलका चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में हैं और इसका कारण है कि उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सिपाही के रुप में जनता की सेवा करते हुए एक मुकाम हासिल किया है। इसी कड़ी के तहत विधायक डा. राज को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा बनाई गई मैनिफेस्टो कमेटी का सदस्य मनोनित किया गया है। जिसके लिए डा. राज ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया है। गौरतलब है कि डा. राज के प्रयासों से मुख्यमंत्री ने 13 सितंबर को गांव मुखलियाणा में सरकारी कालेज का नींव पत्थर रखा और बेजमीनें किसानों एवं मजदूरों के कर्जा माफी के चैक सौंपे।

Advertisements

यह एक ऐतिहासिक कदम है जो डा. राज के कार्यकाल में सुनहरी अक्षरों में लिखे जाएंगे। मैनिफेस्टवों कमेटी की पहली बैठक जोकि सिसवां फार्म में आयोजि हुई में भाग लेने उपरांत डा. राज ने बताया कि इस दौरान कमेटी की कार्यप्रणाली एवं कार्य शक्ति पर चर्चा की गई। डा. राज ने बताया कि वह अपने कार्यकाल में अपने हलके में पूरी तरह से सरगर्म रहे हैं और कांग्रेस एससी डिपार्टमेंट के चेयरमैन के तौर पर पूरे पंजाब में जनता के संपर्क में रहते हैं तथा वे जनता की मांगों एवं समस्याओं को भलीभांति जानते हैं। इसलिए मैनिफेस्टों में तय की जाने वाली वातों पर गहनता से चर्चा करने में सफल रहेंगे ताकि आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार आने पर वे शेष रह चुकी जन समस्याओं को दूर करवा सकें। डा. राज ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पानी के बकाया बिलों को माफ करने संबंधी भी उचित कदम उठाए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here