चौहाल स्थित नामी कंपनी में आयकर विभाग का छापा, देर रात तक जारी थी कार्यवाही

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आयकर विभाग द्वारा होशियारपुर के चौहाल इलाके में स्थित एक नामी कंपनी में छापामारी की गई। खबर लिखे जाने तक देर रात तक आयकर विभाग द्वारा जांच जारी थी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार आयकर विभाग ने कंपनी के फगवाड़ा, कोलकत्ता, मुंबई व अन्य कार्यालयों में एक साथ छापामारी की थी और जांच जारी थी। पता चला है कि इस दौरान कंपनी के सभी अधिकारियों के मोबाइल जब्त कर लिए गए थे और किसी को भी कंपनी के भीतर आने-जाने की आज्ञा नहीं थी।

Advertisements

पता चला है कि आज 18 सितंबर को सुबह करीब 7 बजे आयकर विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ कंपनी में दस्तक दी और सभी को नजऱबंद करके कागजात छानने शुरु कर दिए थे। इसके अलावा सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि कंपनी के फगवाड़ा स्थित कार्यालय से कुछ रिक्वरी भी हुई है। लेकिन अभी तक अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई थी।

होशियारपुर स्थित कंपनी के एक अधिकारी का लैपटॉप घर से मंगवाया गया था व टीम द्वारा बारीकी से जांच की जा रही थी। खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग द्वारा कंपनी में जांच जारी थी और किसी को भी अंदर व बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here