नशे पर चोट करती शार्ट फिल्में जनता को देती हैं सार्थक संदेश: डा. रमन घई

short-telefilm-warning-mahurat-doctor-raman-ghai-hoshiarpur-.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बापू कुंभ दास फिल्मज़ के बैनर तले बनाई जा रही टैलीफिल्म वार्निंग का महूर्त किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष डा. रमन घई ने विशेष तौर से पहुंच कर टैलीफिल्म का महूर्त किया। इस अवसर पर डा. रमन घई ने कहा कि नशे व अन्य सामाजिक बुराईयों के प्रति लोगों को जागरुक करने वाली टैलीफिल्में लोगों के दीमाग पर विशेष प्रभाव छोड़ती हैं तथा ये कई प्रकार की बुराईयों को दूर करने में सकारात्मक रोल अदा कर रही हैं। उन्होंने फिल्म के डायरैक्टर ब्रिज शर्मा को इस विशेष प्रयास के लिए बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दी।

Advertisements

-बाबा कुंभ दास फिल्मज़ की तरफ से टैलीफिल्म वार्निंग का शूटिंग शुरु-

इस अवसर पर फिल्म की प्रड्यूसर रितू शर्मा ने बताया कि इस शार्ट फिल्म के माध्यम से बताया जाएगा कि सिगरेट पीने से व्यक्ति को कौन-कौन सी बीमारियां होती हैं तथा इसका परिवार के अन्य सदस्यों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। डायरैक्टर ब्रिज शर्मा ने बताया कि फिल्म में मनीष कुमार, श्रीप्रकाश मिश्रा व धीरज आदि ने अलग-अलग किरदार निभाए हैं। इसकी सिनेऑटोग्राफी सूरज शर्मा ने तथा मेकअप आर.एस. डोगरा ने किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म 15 दिन के भीतर पूरी कर ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here