आशू द्वारा उड़न दस्तों में शामिल खाद्य एवं सिविल सप्लाई अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटियों संबंधी रोस्टर बनाने के हुक्म

चण्डीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु ने समूह ज़िला खाद्य एवं सिविल सप्लाई कंट्रोलरों को हिदायत जारी की कि वह उड़न दस्तों में शामिल खाद्य एवं सिविल सप्लाई अधिकारियों /कर्मचारियों की ड्यूटियों संबंधी रोस्टर बनाएं। श्री आशु ने कहा कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी यह यकीनी बनाएं कि दूसरे राज्यों से रीसाइक्लिंग और जाली बिलिंग के लिए लाए जा रहे धान और चावल को रोकने के लिए गठित की गई टीमों में खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग का एक प्रतिनिधि 24 घंटे सभी नाकों पर ज़रूर तैनात रहे।

Advertisements

उन्होंने अधिकारियों को रोस्टर बनाने की हिदायत जारी करते हुए कहा कि मंडी बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी भी इन नाकों पर तैनात रहें जिससे पंजाब पुलिस को सहायता दी जा सके। श्री आशु ने उड़न दस्तों के अब तक के कामकाज पर संतुष्टि ज़ाहिर करते हुए आशा प्रकट की कि कम से-कम 31 दिसंबर, 2021 तक ये उड़न दस्ते पूरी लगन और इमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here