किसानों की आवाज़ को दबा नहीं सकती भाजपा, लखीमपुर के शहीदों को इंसाफ दिलाकर रहेंगे: अरोड़ा


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से हाईकमान द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत जिला प्रधान डा. कुलदीप नंदा की अगुवार्ई में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय माहिलपुर अड्डा, होशियारपुर में मौन व्रत रखा गया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा, विधायक दसूहा अरुण डोगरा मिक्की, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, मेयर सुरिंदर कुमार, ट्रस्टी हरीश आनंद, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा तरनजीत कौर सेठी, इंटक अध्यक्ष अश्विनी शर्मा व अन्य कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर मौन व्रत रखकर यूपी के लखीमपुर में शहीद हुए किसानों को इंसाफ देने और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को मंत्रीपद से बर्खास्त करने की मांग की। इस मौके पर विधायक अरोड़ा ने कहा कि भाजपा किसानों की आवाज़ को दबाना चाहती है तथा किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है।

Advertisements

लेकिन कांग्रेस किसानों के साथ है और जब तक किसानों के साथ न्याय नहीं हो जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इंसाफ के लिए लखीमपुर जाकर पीडि़तों से भेंट की थी और मौन व्रत रखा था। जिसका नतीजा यह हुआ कि मंत्री के आरोपी बेटा जांच में शामिल हुआ। उन्होंने कहा कि यह मौन व्रत उन शहीद किसानों एवं पत्रकार को एक श्रद्धांजलि भी है। इस मौके पर जिला प्रधान डा. कुलदीप नंदा ने मौन व्रत में पहुंचे सभी नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। इस मौके पर महासचिव इंचार्ज रजनीश टंडन, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश डावर, कृष्णा सैनी, कुलदीप अरोड़ा सरपंच, मुखी राम, जसविंदर, कुलविंदर सिंह हुंदल, बलदीप बल, हरविंदर सिंह, राजिंदर परमार, गुरदीप कटोच, आशू शर्मा, डा. पाल, सुरिंदर बीटन, सेवा सिंह, लवकेश ओहरी, डा. वरिंदर जस्सल, अरुणा भट्टी, बलविंदर कुमार, परविंदर कुमार ब्लाक अध्यक्ष दसूहा, सुरिंदर सठियाला, राधिका ठाकुर, मीना कुमारी पार्षद, अजीत सिंह लक्की, अशोक मेहरा, अनमोल जैन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here