टर्म-1 परीक्षा के लिए सीबीएसई 18 अक्तूबर को करेगा डेटशीट की घोषणा

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। सीबीएसई दसवीं और बाहरवीं कक्षा के लिए टर्म-1 के एग्जाम अगले महीने निर्धारित किए गए हैं। वहीं सेकेंड टर्म की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई के मुताबिक क्लास 10वीं व 12वीं के लिए टर्म -1 बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। टर्म-1 के लिए डेटशीट की घोषणा 18 अक्तूबर को होगी। टर्म -1 बोर्ड परीक्षा 90 मिनट की अवधि के आब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा होगी।

Advertisements

बता दें कि कोरोना महामारी और न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू होने के बाद सीबीएससी का एग्जाम और मूल्यांकन सिस्टम बदल दिया गया है। नई मूल्यांकन योजना के हिस्से के रूप में, सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के एकेडमिक सेशन को प्रत्येक टर्म में 50 फीसद सिलेबस के साथ दो भागों में डिवाइड किया है। गौरतलब है कि टर्म 1 की परीक्षा अगले महीने के लिए निर्धारित है और दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here