मुख्यमन्त्री अपना समय पास न करें जनता के लिए कुछ कार्य करे: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिस अन्दाज से पंजाब के मुख्यमन्त्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब की जनता के बकाया बिल माफ करने का ऐलान किया था और जनता को खुश करने का प्रयत्न किया था वो बात अभी तक झूठ का पुलन्दा साबित हो रही है और जनता बिजली बोर्ड दफ्तर के चक्कर काटने को मजबूर हो रही है और वहां से टक्का सा जवाब मिल रहा है कि अभी तक पंजाब सरकार की नोटीफिकेशन नही हुई जिसकी वजह से अभी बिल माफ नही हो रहे। इस बात को पता तब चला जब दलजीत कौर वासी मुहल्ला कमालपुर अपना 22 हजार का बिल लेकर जि़ला संघर्ष कमेटी के प्रधान कर्मवीर बाली के पास आई और अपनी दास्तान ब्यान की। दलजीत कोर ने कहा कि वह बहुत गरीब है और बिल नही दे सकी जिसकी वजह से उसका मीटर काट दिया गया था।

Advertisements

वह बहुत खुश हुई जब मुख्यमन्त्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी ने ब्यान दिये कि जिनके बकाया बिल रहते हैं वो माफ कर दिये गये हैं लेकिन दफ्तर में जाकर सच्चाई पता चली कि अभी तक पंजाब सरकार की ओर से नोटीफिकेशन जारी ही नही की गई जिसकी वजह से उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ और जो खुशी हुई थी वो गम में बदल गई। कर्मवीर बाली ने कहा कि मुख्यमन्त्री अपना समय पास न करें वो जनता के लिए कुछ कार्य करें ताकि जनता उन्हें याद करे। घर-घर विधायकों को मिलकर अपना समय बर्बाद न करें और तुरन्त नोटीफिकेशन जारी करें ताकि जनता को राहत मिल सके। जनता से भद्दा मज़ाक बन्द किया जाये। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here