निगम में आऊटसोर्स पर काम कर रहे मुलाजिमों को सरकारी कांट्रेक्ट पर किया जाए: हंस/भट्टी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम की विभिन्न ब्रांचों में काम कर रहे आऊटसोर्स कर्मचारियों को सरकारी कांट्रेक्ट पर करने की मांग फिर उठने लगी है।
सफाई मजदूर फैडरेशन के प्रधान नगर निगम होशियारपुर राजा हंस तथा सफाई कर्मचारी आयोग के लोक सभा हलका इंचार्ज कमल भट्टी ने कहा कि नगर निगम होशियारपुर की विभिन्न ब्रांचों में काम करते आऊटसोर्स मुलाजिम, सफाई सेवक और सीवरमैन, जिन्होंने कोरोना काल में अपनी ड्यूटी ईमानदारी और तनदेही से निभाई है, को सरकारी हिदायतों मुताबिक कांट्रेक्ट पर किया गया है। अब पंजाब सरकार विभिन्न ब्रांचों के आऊटसोर्स मुलाजिमों, जिनमें ट्यूबवैल ऑप्रेटर (बतौर हैल्पर), ड्राइवर, कम्प्यूटर ऑप्रेटर, माली-कम-चौकीदार, मैन्टीनैंस, इलैक्ट्रीशन, फायरमैन, फायर ड्राइवर, बेलदार और दफ्तरी सेवादार, जो दफ्तरी आऊटसोर्स ड्यूटी निभा रहे हैं, को भी जल्द से जल्द सरकारी हिदायतों मुताबिक कांट्रेक्ट पर किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी आऊटसोर्स मुलाजिमों की पोस्टों की रचना उनकी संख्या मुताबिक की जाए। उन्होंने मांग की कि लंबे समय से बतौर सफाई सेवक कम कर रहे जमादारों को पक्के तौर पर सुपरवाइजर जमादार बनाया जाए और सफाई सेवकों को वरिष्ठता के आधार पर जमादार लगाया जाए और जमादारों की वर्दियां और तेल-साबुन के पैसे की अदायगी भी जल्द की जाए।
इस मौके पर उप प्रधान अश्विनी कुमार लड्डू, प्रधान ड्राइवर यूनियन आशु बत्रा, सुमीत शर्मा, चेयरमैन सन्नी लाहौरिया, प्रधान दफ्तरी स्टाफ सोनू कौंडल, प्रधान मैन्टीनैंस यूनियन गुरपरमिंदर सिंह, प्रधान सीवरमैन यूनियन नरेश कुमार बब्बू, प्रधान माली यूनियन गगन, चेयरमैन मैन्टीनैंस यूनियन राकेश सिद्धू, प्रधान सेवादार यूनियन रोहित गिल्ल ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि निगम की विभिन्न ब्रांचों के आऊटसोर्स कर्मचारियों की कोरोना काल में निभाई गई ड्यूटी को देखते हुए जल्द से जल्द सरकारी कांट्रेक्ट पर किया जाए।
इस मौके पर जसपाल सिंह गोल्डी, जैपाल हंस, विक्रमजीत सिंह सोढी, सेवा सिंह, निशांत कैंथ, नरेश गिल्ल, हरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह, रवि कुमार, अजय कुमार, अमनदीप सैनी, मुनीश कुमार, विपिन कुमार, बलवीर सिंह, राजन कुमार, राज कुमार, विनोद कुमार, रामकिशन, शिव प्रशाद, सुरज, आशोक कुमार, राम कुमार, प्रदीप कुमार, सुरिंदर पाल बिट्टू, राज कुमार, नरेश भट्टी, विशाल, दिनेश, संजीव मिश्रा, संजीव कुमार, राजिंदर सोनी, अर्जुन, गगन, सुखजिंदर सिंह, कमल, गौरव, मनप्रीत सिंह, अनीता रानी, कमलेश, रेखा, दीपू, सीता रानी, अंजू, मीनू, सरीता, शालू जैन, वीना शर्मा, अनू आदि उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here