स्व. विजय कालिया के निमित रस्म पगड़ी व श्रद्धांजलि समारोह करवाया

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : गौरव मडिय़ा। कपूरथला में समाज सेवा का दूसरा नाम विजय कालिया का गत दिनों देहांत हो गया था। स्वर्गीय विजय कालिया ने पंजाब खाद्य विभाग में 31 साल सेवा निभाई और इंस्पेक्टर के पद से सेवा मुक्त हुए थे। कुछ दिन से उनकी तबियत खऱाब हो रही थी। सम्पूर्ण परिवार के साथ-साथ हमारे समाज को भी पूरा न होने वाला घाटा पड़ा है। विजय कालिया ने कपूरथला में लोगों को समाजसेवा से जोडऩे के लिए रोटरी क्लब जवाइन करवाया। कपूरथला की सम्पूर्ण रोटरी क्लबों में जितने भी सदस्य है आधे से ज्यादा विजय कालिया की प्रेरणा से शामिल हुए हैं। उन्होंने रोटरी इंटरनेशनल के प्लेटफॉर्म पर आकर पिछले एक दशक से जरूरतमंदों की मदद की। उन्होंने अपनी जेब से काफी रुपए खर्च करके हर महीने जरूरतमंद लोगों को दवाई, जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए खर्च किए।
रस्म पगड़ी व श्रद्धांजलि समारोह दौरान डा. सरबजीत सिंह ने उनके समाज सेवा के कार्यो की तारीफ की व शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज परमजीत सिंह ने कहा कि विजय कालिया ने रोटरी क्लब इलीट में रह कर लोगों की सेवा की है। श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचे बजरंग दल के प्रधान नरेश पंडित ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान विजय कालिया ने जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आ कर पूरी तनदेही से मदद की और जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाई। इस मौके पर वरिष्ठ एडवोकेट सुरेश कालिया, सीनियर पत्रकार रवि पाठक, एडवोकेट व सीनियर पत्रकार पवन कालिया, सीनियर पत्रकार रिंकू कालिया, सीनियर पत्रकार गौरव मडिय़ा, धार्मिक नेता सुभाष मकरंदी,अकाली दल व बसपा के हलका कपूरथला से सांझे उम्मीदवार दविंदर सिंह ढपई, अकाली दल के जिला प्रधान हरजीत वालिया, अवि राजपूत, सुभाष शर्मा, अमनदीप गोल्डी, परमिला अरोड़ा, हैपी अरोड़ा, नवनीत अरोड़ा के अलावा भारी संख्या में जनसमूह मौजूद था।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here