जनरल कैटिगरी वेलफेयर फेडरेशन पंजाब के नेताओं ने पंजाब सरकार को दी चेतावनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जनरल कैटिगरी वेलफेयर फेडरेशन पंजाब के नेताओं ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी है कि वह जनरल कैटेगरी के सब्र का इम्तिहान ना लें और उनकी मांगों को पहल के आधार पर हल करें | पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर इंदर सिंह ,कपिल देव पराशर ,जसवीर सिंह गडांग, रणजीत सिंह सिद्धू ,सुदेश कमल शर्मा महेश शर्मा ,पवन शर्मा तथा सुरेंद्र कुमार सैनी ने कहा कि जनरल वर्ग अपनी समस्याओं के हल के लिए जनरल कैटिगरी कमीशन तथा जनरल कैटेगरी वर्ग वेलफेयर बोर्ड की स्थापना की मांग कर रहा है तथा इस बारे में कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखित रूप से अवगत कराया गया है| वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तथा पंजाब के कई कैबिनेट मंत्रियों ने इस संबंध में जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया था | लेकिन इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई | उन्होंने कहा कि जनरल वर्ग के सब्र का प्याला भर चुका है तथा वह अब और इंतजार करने के पक्ष में नहीं है | इन नेताओं ने कहा कि यदि दूसरी जातियों के लिए भलाई बोर्ड बा कमीशन बनाए जा सकते हैं तो जनरल वर्ग के लिए क्यों नहीं  |

Advertisements

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 25 नवंबर तक सरकार ने इस बारे में कोई कार्यवाही ना की तो फिर 26 नवंबर से मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र श्री चमकौर साहब में भूख हड़ताल शुरू कर दी जाएगी | इसके साथ ही जनरल वर्ग घर-घर मुहिम के तहत सरकार द्वारा जनरल वर्ग की की जा रही उपेक्षा का संदेश पहुंचाने का प्रयास करेगा | उन्होंने कहा कि जनरल वर्ग अब किसी भी खाली अश्वासन में आने वाला नहीं है | अगर कमीशन व बोर्ड का गठन ना किया गया तो आने वाले विधानसभा चुनावों में मौजूदा सरकार को जनरल कैटेगरी के विरोध का सामना करना पड़ेगा | इस मौके पर बलवीर सिंह सैनी , कृष्ण कुमार अरोड़ा ,  प्रिंसिपल दविंदर सिंह, राधेश्याम , लेक्चरर गुरमीत सिंह,  शिवकुमार शर्मा , प्रिंसिपल सुनील कुमार शर्मा तथा प्रिंसिपल परगट सिंह उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here