खराब सीवरेज के कारण वार्ड नंबर 36 के लोगों का सरकार तथा निगम प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वार्ड नंबर 36 वाल्मीकि मोहल्ला में सीवरेज की समस्या के प्रति लम्बे समय से सुलग रहा लोगो के आक्रोष का लावा आज फुट पड़ा।  जब निगम प्रशासन ने पार्षद सुरिंदर पाल भट्टी  को इस शर्त पर सीवरेज का कार्य करने की मंजूरी देने के लिए कहा  कि वह कांग्रेसी विधायक से इस कार्य के लिए मिन्त करे।  लोगों ने कहा है कि हमारे मोहल्ले को इस लिए अनदेखा किया जा रहा है कि वह गरीब व अनुसूचित जाति के लोगों का मोहल्ला है। जब कि अमृत स्कीम के करोड़ो रुपए का लाभ अमीर बस्तिओं तथा कॉलोनाइजरों की नई क्लोनोयों के लिए खर्च कर दिया गया।  जहां अब भी प्लाटों पर मकान नहीं बने है।

Advertisements

उन्होंने कहा की बहुत पुराने सीवरेज के पाइप होने के कारन गन्दा बदबूदार पानी गलियों में घूमता है व बीमारी फैलता  है।  उसके लिए निगम को कोई चिंता नहीं है।  जबकि बिना जरूरत सड़कों पर तारकोल विशवाकर विधायक अपनी फोटो खिचवा रहे है।  पार्षद सुरिंदर पाल भट्टी ने कहा है कि इस छोटे से काम के लिए उसे विधायक के पास मिनते करने के लिए निगम प्रशासन मजबूर कर रहा है।  जबकि लोगों के हिट में विकास करना निगम का कर्तव्य है।  उन्होंने ने कहा है  कि अगर इस मामले में निगम की तरफ से कोई सकरात्मक पहल नहीं की गई तो अगली निगम की बैठक में पूरे वार्ड के लोग निगम का घराव  करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here