12 राज्यों की रीजनल कांफ्रैंस में डीसी जालंधर ज़ीरो पैंडेंसी को कायम रखने पर देंगे पेशकारी

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। एक विलक्षण कामयाबी को हासिल करते हुए जि़ला जालंधर की अगले महीने भुवनेश्वर में 12 राज्यों की होने वाली रीजनल कान्फ्ऱेंस में ज़ीरो पैंडेंसी को कायम रखने सम्बन्धित की गई पहलकदमी के लिए चयन किया गया है, जिसमें डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी की तरफ से नागरिक सेवाए प्रदान करने के लिए अपनाई गई नई पहल को और ज़्यादा असरदार और जवाबदेह बनाने सम्बन्धित भाषण दिया जाएगा। हाल ही में हुए विकास पर रौशनी डालते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के पैनल की तरफ से जालंधर की तरफ से गई विशेष पहल की इस अहम रीजनल कान्फ्ऱेंस जिसमें 12 राज्य जिनमें आठ नॉर्थ-इस्टर्न और चार इस्टर्न रीजन शिरकत कर रहे है में पेशकारी के लिए चयन किया गया है। जि़क्रयोग्य है कि प्रधानमंत्री के विशेष सम्मान के लिए अंतिम सूची में दाखि़ल होते हुए जालंधर जि़ले का पहले ही नागरिक सेवाएं उपलब्ध करवाने में सुधार लाने के लिए चयन हो चुका है। जि़ला प्रशासन की तरफ से किए गए बेमिसाल प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ऐसे मंच पर पेशकारी देने का मौका मिलना अपने आप में एक विलक्षण प्राप्ति है जो जि़ला प्रशासन की पूरी टीम को भविष्य में ऐसीं और अहम प्राप्तियों के लिए प्रेरित करता रहेगा। भारत सरकार के स्पैशल सचिव वी. श्रीनिवास की तरफ से राज्य सरकार को सूचित किया गया है कि सेवाए प्रदान करने में ज़ीरो पैंडेंसी की व्यवस्था को कायम रखने के लिए की विधि को अपनाने, लागू करने और आगामी व्यवस्था को बड़े स्तर पर कायम रखने के लिए इस कान्फ्ऱेंस में जि़ला जालंधर की तरफ से पेशकारी दी जाएगी। राज्य सरकार की तरफ से डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री घनश्याम थोरी की इस कान्फ्ऱेंस दौरान शिरकत करके रचनात्मिक विचार पेश करने के लिए चयन किया गया है।

Advertisements

जि़क्रयोग्य है कि जि़ला जालंधर नागरिक सेवाओं को निर्धारित समय में उपलब्ध करवा कर और ज़ीरो पैंडेंसी को कायम रखने के लिए राज्य का अग्रणी जिला बना हुआ है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जि़ला प्रशासन की तरफ से नागरिक सेवाएं दिलवाने के लिए बकाया मामलों को ख़त्म करने के लिए नागरिकों की तरफ से फीडबैक लेने और रोजाना की सेवा केन्द्रों की कारगुज़ारी की निगरानी के लिए पूरी व्यवस्था कायम की गई थी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी दौरान जि़ला निवासियों को समय पर नागरिक सेवाएं उपलब्ध करवाने और बकाया मामलों को कम करना बहुत मुश्किल काम था। पिछले कुछ महीनों से बकाया मामलों को राज्य भर में कम करके सबसे कम दर के स्तर को बरकरार रखने के लिए जि़ला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी ने बताया कि यह पूरे प्रशासन की सख़्त मेहनत और सच्चे मन से दिखाई गई समर्पण की भावना का नतीजा है, जिसको राष्ट्र स्तर पर मान्यता मिल रही है। थोरी ने बताया कि नागरिक सेवाएं मुहैया करवाने की कार्य प्रणाली और सेवा केन्द्रों की साप्ताहिक कारगुज़ारी का जायज़ा लेने से ही यह यकीनी बनाया जा सका है कि जि़ला निवासियों को नागरिक सेवाएं तेज़ी के साथ समय पर उपलब्ध करवाई जा सकें। थोरी ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से सेवा केंद्र लोगों की सुविधा के लिए खोले गए है, जहाँ 350 तरह की सेवाएं एक ही छत के नीचे नागरिकों को उपलब्ध करवाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here