सशस्त्र सेना बल के जवान से हथियार के बल पर छीनी गाड़ी

भिवानी (द स्टैलर न्यूज़)। भिवानी-लोहारू मुख्य मार्ग पर धिराना मोड़ के समीप राजस्थान से दिल्ली जा रहे एक सशस्त्र सेना बल के जवान से लिफ्ट मांगकर हथियार के बल पर दो युवकों ने गाड़ी छीन ली। वारदात दो दिसंबर की रात दस बजे की है। सशस्त्र सीमा बल के जवान ने मामले की शिकायत जूईकलां पुलिस थाने में दी। पुलिस ने इस संबंध में गाड़ी छीनने वाले दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जूईकलां पुलिस थाने में दी शिकायत में राजस्थान के झुंझनू नवलगढ़ झीली तहसील के गांव कोससिया निवासी प्रीतम सिंह ने बताया कि वह सशस्त्र सीमा बल में दिल्ली के आरके पुरम में तैनात हैं। वीरवार रात करीब 10 बजे वह अपनी गाड़ी से ड्यूटी पर दिल्ली जा रहा था। लोहारू से भिवानी की तरफ करीब 15 किलोमीटर चलने के बाद उसे सडक़ किनारे एक दुकान खुली दिखाई दी। उसने दुकान से कुछ सामान लिया और इसी दौरान वहां पर दो युवक भी मिले, वे दोनों दिल्ली जाने की बात कहने लगे। इसलिए उन दोनों को भी उसने अपनी गाड़ी के अंदर लिफ्ट दे दी। एक युवक गाड़ी में पिछली व एक युवक चालक के बराबर वाली सीट पर बैठ गया। गाड़ी धिराना मोड़ के समीप पहुंची तो गाड़ी में पीछे बैठे युवक ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी और गाड़ी रुकवा दी। उसे गाड़ी के पिछली सीट पर बैठा लिया, जबकि उसकी गाड़ी को दूसरा युवक चलाने लगा। युवक ने अचानक मुख्य सडक़ से गाड़ी कच्चे रास्ते पर दौड़ा दी और फिर उसे गाड़ी से नीचे उतार दिया। गाड़ी के अंदर ही उसका बैग भी था, जिसके अंदर उसके जरूरी कागजात भी थे। दोनों युवक गाड़ी को लेकर वहां से भाग गए। मामले की शिकायत जूईकलां पुलिस थाने में दी। पुलिस ने प्रीतम सिंह की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ हथियार के बल पर गाड़ी छीनने पर केस दर्ज किया है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here